
वैज्ञानिकों  ने पाया है कि सब्जियों के अधिक सेवन से दिल के दौरे को कम किया जा सकता  है। दरअसल, सब्जियों और सोया पर आधारित उत्पाद शरीर में कोलेस्ट्राल की  मात्रा कम करने में कारगर साबित हुए हैं। कनाडा में शोधकर्ताओं ने पाया है  कि शाकाहारी भोजन शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा को केवल एक महीने में एक  तिहाई से भी कम कर देता है। इस भोजन में फूल गोभी, लाल मिर्च, सोया का दूध,  फल और मेवे शामिल थे। शोधकर्ताओं का मानना है कि इस भोजन से दवाइयों के  बिना शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा कम की जा सकती है और दिल के दौरे से  बचा जा सकता है। दिल की रक्त वाहनियों में रुकावट के कारण हर वर्ष लाखों  लोगों की मृत्यु हो जाती है और इसका प्रमुख कारण शरीर में कोलेस्ट्राल की  बढ़ी हुई मात्रा मानी गई है। कई वर्षो से यह जानकारी उपलब्ध है कि सोया,  मेवा और ज्वार आदि के सेवन से कोलेस्ट्राल में सात प्रतिशत तक की कमी लाई  जा सकती है। टोरंटो विवि के प्रोफेसर डेविड जैनकिंस और उनके सहयोगियों ने  सोचा कि कोशिश करके देखना चाहिए कि इन पदार्थो के मिश्रित सेवन से असर कैसा  होता है? उन्होंने इन पदार्थो पर आधारित भोजन की सूची तैयार की। उन्होंने  सुबह के नाश्ते में सोया, कटे हुए फल, बादाम, ब्रेड, जैम, सब्जियों और  मक्खन को शामिल किया। दोपहर के खाने में उन्होंने सोया, ब्रेड, फलियों का  सूप और फल रखे और रात के खाने में उन्होंने थोड़ी सी चिकनाई में तली  सब्जियां, फल और बादाम शामिल किए। तेरह लोगों पर एक महीने तक इस भोजन का  सेवन करने के बाद पाया गया कि उनके शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा में 29  प्रतिशत तक कमी हो गई।
उपयोगी आलेख। शाकाहार सचमुच मे अति स्वास्थ्यप्रद भोजन है। कॉलेस्ट्रॉल के मामले में यह दोहरे प्रकार से लाभप्रद है। एक तो शाकाहारी भोजन कॉलेस्ट्रॉल-मुक्त होता है और दूसरी बात यह कि इसमें पाये जाने वाले फ़ाइबर मानव शरीर में बनने वाले कॉलेस्ट्रोल को आंतों में पुनर्अवशोषित होने से बचाकर बाहर निकालने में सहायता करते हैं। हाँ, यदि पौष्टिक शाकाहारी भोजन के साथ व्यायाम का समन्वय हो तो सोने में सुहागा।
जवाब देंहटाएंजानकारीपरक आलेख पढवाया ...धन्यवाद
जवाब देंहटाएंशाकाहार के बारे में जागरूकता और बढ़नी चाहिए
जवाब देंहटाएंहिन्दी कॉमेडी
अच्छी जानकारी दी आपने ......आभार
जवाब देंहटाएंगज़ब का है शाकाहार
जवाब देंहटाएंफिर भी पता नहीं क्यों इसे अपनाने में लोगों को आपत्ति है?
निर्दोष जीवों को मारकर खाने में ऐसा क्या आनंद है?
आदरणीय भाई सुज्ञ जी, बहुत अच्छी जानकारी के साथ एक अच्छी पोस्ट के लिए आपका धन्यवाद...
शाकाहार के फायदे कई हैं !
जवाब देंहटाएंउपयोगी जानकारी!
उपयोगी जानकारी! धन्यवाद सुज्ञ जी
जवाब देंहटाएंस्मार्ट इन्डियन अनुराग जी के कमेन्ट ने लेख को और उपयोगी बना दिया
बहुत बढ़िया जानकारी ...... शाकाहार के लिए प्रेरित करती एक से एक जानकारी आप प्रकाशित करतें है ............ काफी ज्ञान वर्धक और उपयोगी है यह ब्लॉग !
जवाब देंहटाएंआपना कीमती टाइम निकल कर मेरे ब्लॉग पर आए ! Health Tips in Hindi
जवाब देंहटाएंThanks!!!