सोमवार, 5 नवंबर 2012

क्या मांसाहार में कोई शक्ति है?

माँसाहार से आने वाले क्षणिक आवेश और उत्तेजना को उत्साह और शक्ति मान लिया जाता है। जबकि वह आवेग मात्र होता है विशिष्ट खोजों के द्वारा यह भी पता चला है कि जब किसी जानवर को मारा जाता है तब वह आतंक व वेदना से भयभीत हो जाता है उसका शरीर मरणांतक संघर्ष करता है परिणामस्वरूप उत्तेजक रसायन व हार्मोन उसके सारे शरीर में फैल जाते हैं और वे आवेशोत्पादक तत्व मांस के साथ उन व्यक्तियों के शरीर में पहुँचते हैं, जो उन्हें खाते हैं।

दिल्ली के राकलैंड अस्पताल की मुख्य डायटीशियन सुनीता कहती हैं कि माँसाहार के लिए जब पशुओं को काटा जाता है तो उनमें कुछ हार्मोनल बदलाव होते हैं। ये हार्मोनल प्रभाव माँसाहार का सेवन करने वालों के शरीर में भी पहुँच जाते हैं।

जीव या पशु संरचना पर ध्यान देने पर हम देखते हैं कि सर्वाधिक शक्तिशाली, परिश्रमी, व अधिक सहनशीलता वाले पशु जो लगातार कई दिन तक काम कर सकते हैं, जैसे हाथी, घोडा, बैल, ऊँट, आदि सब शाकाहारी होते हैं। इग्लेंड में परीक्षण करके देखा गया है कि स्वाभाविक माँसाहारी शिकारी कुत्तों को भी जब शाकाहार पर रखा गया तो उनकी बर्दाश्त शक्ति व क्षमता में वृद्धि हुई।
मांसाहार में कोई शक्ति नहीं, वह अल्पकालिक आवेश मात्र है।

15 टिप्‍पणियां:

  1. शाकाहार, मतलब लम्बी रेस का घोड़ा ... सबसे आगे, सदैव ...

    जवाब देंहटाएं
  2. मुझ जैसे(शाकाहारी) लोगों को आपकी ये पोस्ट पढ़कर जरूर खुशी होगी |

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  3. क्षणिक ऊर्जा और तात्कालिक स्फूर्ति आदि मांसाहारियों के जस्टिफिकेशन है... जैसे हर सिगरेट पीने वाला यह कहता हुआ पाया जाता है कि इससे उनकी सृजनशीलता में वृद्धि होती है.. या फिर बिना मद्यपान किये संगीत की धुन ही नहीं बनती या गायन ही संभव नहीं..!

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रचलित शब्दों में जो शाकाहार है, उसी का अनुभव है तो उस आधार पर इतना कह सकता हूँ कि अपना काम इससे बढ़िया चल जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  5. मांसाहार में कोई शक्ति नहीं .. इस उत्‍कृष्‍ट प्रस्‍तुति के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ज़रूरी बिंदु है यह शाकाहार के महत्व को समझने के लिए

    जवाब देंहटाएं
  7. gyan vardhak prastuti, yadi lamba safar tai karna hai to es lekh par vichar awashy kare

    जवाब देंहटाएं
  8. मांसाहार में कोई शक्ति नहीं, वह अल्पकालिक आवेश मात्र है।

    सही कहा। प्रभावी लेख |

    जवाब देंहटाएं
  9. पोस्ट दिल को छू गयी.......कितने खुबसूरत जज्बात डाल दिए हैं आपने..........बहुत खूब
    बेह्तरीन अभिव्यक्ति .आपका ब्लॉग देखा मैने और नमन है आपको और बहुत ही सुन्दर शब्दों से सजाया गया है लिखते रहिये और कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये.

    जवाब देंहटाएं