कुछ भी असम्भव नहीं है - फौजा सिंह[चेतावनी: पूरी तरह स्वस्थ हुए बिना मैराथन दौड़ना, किसी भी आयु में, किसी भी भोजनशैली के साथ खतरनाक सिद्ध हो सकता है। पहले स्वस्थ हों, शरीर को तैयार करें, सम्भव हो तो चिकित्सक, स्वास्थ्य विशेषज्ञ की सलाह लें, फिर लम्बी दौड़ आरम्भ करें।]
खेल सामग्री निर्माता ऐडीडाज़ ने फ़ुटबाल खिलाड़ी डेविड बैकहम को अपने विज्ञापनों से हटाकर नये पोस्टर बॉय फ़ौजा सिंह को ले लिया है। उनकी जीवनी का शीर्षक "द टर्बन्ड टॉर्नेडो" अर्थात "पगड़ी वाला चक्रवात" है। 173 सेंटीमीटर (5 फ़ुट 11 इंच) और 52 किलो भार वाले मैराथन धावक फ़ौजा सिंह जलन्धर में अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद सन् 1992 में अपने पुत्र के पास रहने लंडन आ गये। 20 वर्ष पहले उनका कृषिकर्म तो बन्द हो गया पर उसके बदले उन्होंने दौड़ना आरम्भ किया। वे ब्रिटेन, अमेरिका व कैनैडा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आकर्षण बने हैं।
सन 2000 में 89 वर्ष की आयु में उन्होंने लंडन में अपने जीवन की पहली मैराथन में भाग लेकर पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया और उसके बाद टोरंटो व न्यूयॉर्क की प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे। 90+ के आयुवर्ग मैराथन में वे विश्व रिकॉर्ड धारक हैं। वे अब तक आठ मैराथन दौड़ों के अतिरिक्त 500 से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। उनके प्रशिक्षक हरमिन्दर सिंह के अनुसार अभी उनमें कुछेक और वर्ष तक प्रतियोगिताओं में भाग लेने की क्षमता है।
फ़ौजा की दृढता हमारे शरीर व मन पर शाकाहार के प्रभाव का उत्कृष्ट उदाहरण है। निरामिष आहार करने से अनेक जानलेवा बीमारियों का खतरा तो कम होता ही है, फ़ौजा सिंह के उदाहरण से यह स्पष्ट है कि शाकाहार हमें दीर्घायु भी बनाता है ~ मीमी बेखेची (पेटा प्रवक्ता)
![]() |
| मैं शाकाहारी हूँ (Courtesy: PETA) |
हृदयरोग, मोटापा व कैंसर आदि रोगों से मांसाहार का निश्चित सम्बन्ध पाया गया है। औसत मांसाहारी व्यक्ति के मुकाबले शाकाहारी बांके और चुस्त होते हैं। इसके अतिरिक्त मांसाहार के व्यवसाय के कारण पशु-पक्षियों पर अकल्पनीय अत्याचार तो होते ही हैं, इससे ग्लोबल वार्मिंग जैसे दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं।
16 अक्टूबर 2011 को फौजा सिंह को शतायु धावक के रूप में वर्ड मास्टर्स ऐथलीटिक्स में शामिल किया गया। सिख धर्म के नियमों को मानने वाले फौजा सिंह को जीवदया में पूर्ण श्रद्धा है। अपने विज्ञापनों से होने वाली आय वे परोपकार संस्थाओं को दान कर देते हैं।
पॉल मैककॉर्टनी, ब्रायन ऐडम्स और शाहिद कपूर जैसे शाकाहारियों को अपने विज्ञापनों में स्थान देने वाली और पशुओं के प्रति मानवता का व्यवहार करने का अनुरोध करने वाली संस्था पेटा (PETA) ने फ़ौजा सिंह को अपने विज्ञापन में प्रस्तुत किया है, जहाँ वे कहते हैं:
मैं फ़ौजा सिंह हूँ, और मैं शाकाहारी हूँ! शतायु मैराथन धावक व विश्व रिकॉर्डधारक!कृपया शाकाहारी बनिये शतायु धावक फौजा सिंह की भांति अपने जीवन को सफल बनाइये!
* सम्बन्धित कड़ियाँ *
* पेटा, यू के
* आरोग्यप्रद है शाकाहार
* शाकाहार में है सर्वाधिक सन्तुलित पोषण






वैज्ञानिकों ने पाया है कि सब्जियों के अधिक सेवन से दिल के दौरे को कम किया जा सकता है। दरअसल, सब्जियों और सोया पर आधारित उत्पाद शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा कम करने में कारगर साबित हुए हैं। कनाडा में शोधकर्ताओं ने पाया है कि शाकाहारी भोजन शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा को केवल एक महीने में एक तिहाई से भी कम कर देता है। इस भोजन में फूल गोभी, लाल मिर्च, सोया का दूध, फल और मेवे शामिल थे। शोधकर्ताओं का मानना है कि इस भोजन से दवाइयों के बिना शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा कम की जा सकती है और दिल के दौरे से बचा जा सकता है। दिल की रक्त वाहनियों में रुकावट के कारण हर वर्ष लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है और इसका प्रमुख कारण शरीर में कोलेस्ट्राल की बढ़ी हुई मात्रा मानी गई है। कई वर्षो से यह जानकारी उपलब्ध है कि सोया, मेवा और ज्वार आदि के सेवन से कोलेस्ट्राल में सात प्रतिशत तक की कमी लाई जा सकती है। टोरंटो विवि के प्रोफेसर डेविड जैनकिंस और उनके सहयोगियों ने सोचा कि कोशिश करके देखना चाहिए कि इन पदार्थो के मिश्रित सेवन से असर कैसा होता है? उन्होंने इन पदार्थो पर आधारित भोजन की सूची तैयार की। उन्होंने सुबह के नाश्ते में सोया, कटे हुए फल, बादाम, ब्रेड, जैम, सब्जियों और मक्खन को शामिल किया। दोपहर के खाने में उन्होंने सोया, ब्रेड, फलियों का सूप और फल रखे और रात के खाने में उन्होंने थोड़ी सी चिकनाई में तली सब्जियां, फल और बादाम शामिल किए। तेरह लोगों पर एक महीने तक इस भोजन का सेवन करने के बाद पाया गया कि उनके शरीर में कोलेस्ट्राल की मात्रा में 29 प्रतिशत तक कमी हो गई।
से साभार